Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में पिता-पुत्र की हत्या या आत्महत्या? एक साथ मिले दोनों शव, क्षेत्र में हड़कंप

गोरखपुर में एक कमरे में साथ सोए बाप-बेटे की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खूबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 March 2025, 3:37 PM IST

गोरखपुर: जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित पादरी बाजार की बैंक कॉलोनी में रविवार सुबह एक ही कमरे में पिता-पुत्र के शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मामले को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतकों की पहचान 85 वर्षीय अवधेश शर्मा और उनके 45 वर्षीय बेटे अश्विनी शर्मा के रूप में हुई है।

पिता के साथ रहता था अश्विनी

परिजनों के अनुसार, अश्विनी शर्मा अपनी पत्नी और बच्चों से दूर रहकर अपने बीमार पिता की देखभाल कर रहा था। अवधेश शर्मा कैंसर से पीड़ित थे, और अश्विनी उनकी सेवा में लगा रहता था।

परिवार के अन्य सदस्य मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते थे। बड़े बेटे अरविंद कुमार अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहते हैं।

सुबह कमरे में मिले शव

 डाइनामाइट न्यूज संवादाता मुतावित सुबह जब घर के अन्य सदस्य नीचे पहुंचे तो पिता और पुत्र मृत अवस्था में पाए गए। घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

हर एंगल पर नजर

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया और साक्ष्य एकत्र किए। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना के समय की गतिविधियों का विश्लेषण किया जा सके। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके।

फिलहाल, पुलिस आत्महत्या, हादसा या किसी संभावित साजिश के एंगल से मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है।

Published : 
  • 23 March 2025, 3:37 PM IST