Site icon Hindi Dynamite News

Google Pixel 9 Pro Fold: लॉन्च होने वाला है Google का नया फोल्डेबल फोन, जानिए इसकी कुछ खास बातें

Google अपना नया फोल्डेबल फोन Google Pixel 9 Pro Fold जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाला है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िए इस फोन से जुड़ी कुछ खास बातें
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Google Pixel 9 Pro Fold: लॉन्च होने वाला है Google का नया फोल्डेबल फोन, जानिए इसकी कुछ खास बातें

नई दिल्ली: अब तक मार्केट में कई फोल्डेबल  फोन लॉन्च हो चुके हैं। इस सेगमेंट पर Samsung अब तक राज करता आया है। Samsung के अलावा अन्य कंपनियां जैसे OnePlus, Motorola, Vivo और Oppo ने भी अपने फोल्डेबल फोन मार्केट में उतारे हैं।  

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक  Google ने पिछले साल Pixel Fold को लॉन्च करके फोल्डेबल फोन के साथ मार्केट में अपनी जगह बनाई थी। वहीं इस साल गूगल अपना नया Pixel 9 Pro फोल्ड फोन लॉन्च कर सकता है। 

कैसे होगा Google Pixel 9 Pro Fold

Pixel 9 Pro फोल्ड में 8.02 इंच की इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.29 इंच का कवर डिस्प्ले होगी। गूगल का ये  Pixel 9 सीरीज का चौथा फोन होने वाला है। 

ऐसा माना जा गहा है कि कि Pixel 9 और Pixel 9 Pro को “tokay” और “caiman”  का कोडनेम दिया गया है।

इसके अलावा "Komodo" और "comet"  कोडनेम Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro फोल्ड के हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक गूगल का सेकेंड जनरेशन पिक्सल फोल्डेबल फोन Pixel 9 Fold Pro में Tensor G4 चिप हो सकती है। इसके अलावा इसका डिजाइन Pixel 9 सीरीज जैसा ही होगा। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक Pixel 9 Pro फोल्ड में 8.02 इंच की इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.29 इंच का कवर डिस्प्ले होगी।  

इसके साथ ही इस फोन में 16GB  एलपीडीडीआर 5 RAM, 256GB  यूएफएस 4.0 स्टोरेज और Pixie AI असिस्टेंट के साथ आएगा। Google Pixel 9 Pro Fold के इस साल अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। 

Exit mobile version