Site icon Hindi Dynamite News

Gmail ने पेश किया नया सर्च फीचर, मिलेगी ये सुविधा, जानिये Google का नया ऐलान

गूगल ने जीमेल में नया सर्च फीचर पेश किया है, जो उपयोगकर्ताओं को उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण ईमेल्स को जल्दी और आसानी से ढूंढने में मदद करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gmail ने पेश किया नया सर्च फीचर, मिलेगी ये सुविधा, जानिये Google का नया ऐलान

नई दिल्ली: गूगल ने हाल ही में जीमेल के लिए एक नया सर्च फीचर पेश किया है, जिसका नाम "Most Relevant" रखा गया है। इस फीचर का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण ईमेल्स को जल्दी और आसानी से ढूंढने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। यह अपडेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करता है। 

सर्च रिजल्ट्स में नई प्रणाली पेश की

अब तक जीमेल में ईमेल सर्च करने के लिए उपयोगकर्ता को एक विशिष्ट कीवर्ड टाइप करना पड़ता था। जिसके बाद सर्च रिजल्ट्स बारी-बारी दिखाई देते थे। लेकिनं इस नए फीचर के साथ गूगल ने सर्च रिजल्ट्स में एक नई प्रणाली पेश की है, जो केवल समय के आधार पर नहीं, बल्कि उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए ईमेल्स को प्रासंगिकता के आधार पर दिखाएगा।

इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा फीचर 

गूगल ने बताया कि यह "Most Relevant" फीचर उपयोगकर्ताओं को वेब, एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इस फीचर को यूजर्स के लिए एक ड्रॉपडाउन मेन्यू के रूप में इंटीग्रेट किया गया है, जिसमें दो विकल्प होंगे – "Most Recent" और "Most Relevant"। उपयोगकर्ता अपनी सुविधा के अनुसार इन दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं। 

ईमेल्स टुंटने में होगी आसानी

यह नई प्रणाली पारंपरिक सर्च एल्गोरिदम से अलग है, क्योंकि इसमें AI और मशीन लर्निंग का उपयोग किया जा रहा है। गूगल के अनुसार यह फीचर उपयोगकर्ताओं को सैकड़ों ईमेल्स के बीच स्क्रॉल करने की बजाय सीधे उनके लिए सबसे प्रासंगिक ईमेल्स तक पहुंचने में सक्षम बनाएगा। 

AI फीचर पर आधारित

हालांकि यह फीचर AI-संचालित है, लेकिन यह गूगल के नए जेनरेटिव AI मॉडल "जेमिनी" पर आधारित नहीं है। इसके बजाय यह एक AI-संचालित सर्च एल्गोरिदम और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) मॉडल का उपयोग करता है। गूगल का दावा है कि इस फीचर के जरिए उपयोगकर्ता अपनी ईमेल सर्च को और अधिक कस्टमाइज्ड और सटीक बना सकते हैं।

Exit mobile version