Site icon Hindi Dynamite News

खुशखबरी! यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, Paytm यूजर्स बिना पेमेंट के बुक कर सकते है IRCTC से ट्रेन टिकट

Paytm यूजर्स के लिए एक खुशखबरी आई है। अब सभी Paytm यूजर्स बिना पैसे दिए IRCTC से अपनी ट्रेन टिकट को बुक कर सकते है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ इसका पूरा तारिका
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
खुशखबरी! यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, Paytm यूजर्स बिना पेमेंट के बुक कर सकते है IRCTC से ट्रेन टिकट

नई दिल्ली:  Paytm यूजर्स के लिए एक खुशखबरी आई है। अगर आप Paytm यूजर्स हो तो आप IRCTC के जरिए मौके पर पैसे का भुगतान किए बिना भी ट्रेन की टिकट बुक करते है। हालांकि आपकों टिकट के पैसों का भुगतान बाद में करना होगा। दरअसल Paytm कंपनी ने Buy Now Pay Later की सर्विस को IRCTC पर लॉन्च किया है।

 Paytm की सर्विस से यूजर्स को टिकट बुक करते वक्त मौके पर पेमेंट करने की जरूरत नहीं होगी। इस कंपनी के इस पोस्टपेड सर्विस के जरिए यूजर्स IRCTC से टिकट पहले बुक करके, बाद में उसका भुगतान कर सकते है। Paytm की ये सर्विस Paytm Postpaid यूजर्स के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी। इनता ही नहीं Paytm Postpaid यूजर्स को कंपनी 30 दिन के लिए 60 हजार रूपए तक का इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट भी देता है। 

वहीं बिलिंग के आखिर में यूजर्स को पूरा अमाउंट पे करना होगा। वैसे यूजर्स चाहें तो वो अपने बिल को EMI में भी कन्वर्ट करवा सकता है। इस सर्विस के साथ IRCTC पर टिकट बुक करना काफी आसान है। टिकट बुक करने के लिए यूजर्स को अपने डिवाइस में IRCTC के ऑफिशियल पोर्टल और ऐप खोलना होगा। इसके टिकट बुक करने के सारे प्रोसेस को पूरा करना होगा। इस में यूजर्स को अपने यात्रा की जानकारी देनी होगी। इन सब बाद टिकट बुक करने के लिए पेमेंट ऑप्शन आएगा। जहां पर यूजर्स Pay Later के ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपना टिकट बुक सकते है।   
 

Exit mobile version