Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: कार से बकरी चोरी करते दो आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: कार से बकरी चोरी करते दो आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

फतेहपुर: जनपद के असोथर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घटना कुशुम्भी का डेरा गांव की है, जहां बीती देर रात स्विफ्ट डिजायर कार से बकरी चोरी करते हुए दो अपराधियों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।  

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान असलम उर्फ निसार (32) और विजय पाल रैदास (56) के रूप में हुई है। असलम पर पहले से 18 और विजय पाल पर 3 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।  

ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार देर रात दोनों आरोपी छोटे लाल नामक व्यक्ति के घर से बकरियां चुराकर अपनी कार में फरार हो रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने उनकी संदिग्ध गतिविधियों को भांपते हुए घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचित किया।  

पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन चोरी की बकरियां, तीन घंटियां और एक किलो 110 ग्राम गांजा बरामद किया है।

उपनिरीक्षक अरुण कुमार यादव ने बताया कि आरोपियों की स्विफ्ट डिजायर कार को सीज कर दिया गया है। कार पर नंबर प्लेट भी अधूरी पाई गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि अपराध को छिपाने के लिए कार का उपयोग किया गया था।  

आरोपियों को जेल भेजा गया 
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। ग्रामीणों की सूझबूझ और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह गिरफ्तारी संभव हो पाई।  

पुलिस ने बताया कि यदि ग्रामीण सतर्क रहें और पुलिस के साथ सहयोग करें, तो अपराधियों पर लगाम लगाई जा सकती है। ग्रामीणों की इस जागरूकता ने पूरे क्षेत्र में सराहना बटोरी है।

Exit mobile version