Site icon Hindi Dynamite News

अगले 48 घंटे पड़ेंगे दुनिया पर भारी.. दो दिनों तक बंद रहेगा इंटरनेट!

अगले 48 घंटे दुनिया पर भारी पड़ने वाले हैं। ये 48 घंटे खासकर उन लोगों के लिए कहर बनकर ढायेंगे जो इंटरनेट के बिना नहीं रह पाते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें,आखिर इंटरनेट से क्यों जोड़ा जा रहे हैं इसके तार, किस बड़ी मुसीबत की हो रही है यहां पर बात..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अगले 48 घंटे पड़ेंगे दुनिया पर भारी.. दो दिनों तक बंद रहेगा इंटरनेट!

नई दिल्लीः देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए अगले 48 घंटे मुसीबत लेकर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पूरी दुनिया में अगले 48 घंटे इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी। इससे न सिर्फ व्यापार को नुकसान पहुंच सकता है बल्कि इंटरनेट से जुड़ी वो तमाम सेवाएं बंद हो जायेंगी जो बिना इंटरनेट के हो ही नहीं सकती।  

 

सांकेतिक तस्वीर 

 

आखिर क्यों भारी पड़ेंगे ये 48 घंटे

1. दुनिया के लिए यह 48 घंटे इसलिए मुश्किल भरे रहेंगे क्योंकि मुख्य डोमेन सर्वर के मेंटेनेंस के कारण इंटरनेट सेवा को अगले 48 घंटों तक बंद रखा जा सकता है।

2. यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि रूस ने किया है। रूस का कहना है कि इंटरनेट सेवा प्रभावित होने से दुनिया में इसका असर पड़ेगा।   

 

सांकेतिक तस्वीर 

 

3. रूस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस दौरान इंटरनेट कॉर्पोरेशन ऑफ असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स (ICANN) अपना मेंटेनेंस वर्क जारी रखेगा।  

 

लेन वायर 

 

4. इस मेंटेनेंस वर्क के दौरान क्रिप्टोग्राफी को बदला जाएगा। इससे इंटरनेट सर्वर पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होगा।

5. सीआरए (कम्युनिकेशन रेग्युलेटरी अथॉरिटी) के मुताबिक इंटरनेट की सुरक्षा को देखते हुए इसका कुछ देर के लिए शटडाउन होना जरूरी है। 

Exit mobile version