Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO बिकरु कांड: वांछित विकास दुबे का दोस्त परिवार संग नाटकीय तरीके से पहुंचा थाने, लगाई रहम की गुहार, किया सरेंडर

कानपुर के बिकरु कांड में वांछित 50 हजार का इनामी और विकास दुबे के साथी उमाकांत चौबेपुर थाने में अचानक हाजिर हुआ और परिवार के साथ खुद को सरेंडर कर दिया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
VIDEO बिकरु कांड: वांछित विकास दुबे का दोस्त परिवार संग नाटकीय तरीके से पहुंचा थाने, लगाई रहम की गुहार, किया सरेंडर

कानपुर: बिकरु कांड में वांछित 50 हजार का इनामी उमाकांत उर्फ बउवन शुक्ला ने चौबेपुर थाने में सरेंडर कर लिया है। मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का साथी उमाकांत बड़े नाटकीय तरीके के साथ अपनी पत्नी और बेटी के संग थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले किया। इस मौके पर उसने कुछ अलग अंदाज में पुलिस से रहम की भी गुहार लगाई।

परिवार के साथ चौबेपुर थाने पहुंचे उमाकांत ने अपने गले में एक तख्ती लटका रही थी, जिस पर उसने अपने कबूलनामे के साथ बड़ा संदेश भी लिखा था। इसमें उनसे बिकरु कांड पर आत्मग्लानी जैसी बातें लिखकर अफसोस जताया और पुलिस से खुद की रक्षा की गुहार भी लगायी।

एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे के साथी उमाकांत ने तख्ता पर लिखे संदेश में कहा कि पुलिस उसे लंबे समय से तलाश रही है और वह लगातार छुपता रहा है। उसने तख्ती पर लिखे संदेश के जरिये पुलिस से रहम की भी गुहार की। उमाकांत के नाटकीय तरीके से सरेंडर करने से सभी आश्चर्य में हैं। 
 

Exit mobile version