Site icon Hindi Dynamite News

Bhilwara: खाद्य सुरक्षा दल ने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कईं जगहों पर की छापामार कार्रवाई

राजस्थान के भीलवाड़ा में आज स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा दल ने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कईं जगहों पर छापामार कार्रवाई की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bhilwara: खाद्य सुरक्षा दल ने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कईं जगहों पर की छापामार कार्रवाई

भीलवाड़ा: शहर में आज स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा दल ने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कईं जगहों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान खाद्य सुरक्षा दल ने एक हजार किलो नकली मावे के साथ भारी मात्रा में खोया के सैंपल जब्त किये। साथ ही विभाग ने कईं खाद्य पदार्थों के भी सैंपल (Sample) लिए। खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। 

सीएमएचओ का बयान
सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने कहा कि दीपावली (Deepawali) पर्व को लेकर स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा दल सतर्क है। गोस्वामी ने कहा कि आज शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत हमने कईं स्थानों पर जांच की, जिसमें बाजार नंबर-2 स्थित प्रवीण एन्टरप्राईजेज पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में खोया और अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि यहां पर खोया मिला है, जो एक्सपायर डेट का है। 

नमकीन के लिए गए सैंपल
जब्त खोये को नष्ट करवाया जाएगा। इसके साथ ही सूजी, आटा, हल्दी (Turmeric), नमकीन के भी सैंपल लिए गए हैं। आज हमने बिकानेर से बस से लाये गये 1 हजार किलो मावा भी जब्त किया, जिसको हमने नष्ट करवा दिया है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Exit mobile version