महराजगंज: बाढ़ चौकी और रैन बसेरा भवन बना धोबीघाट

ठूठीबारी में उच्च अधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर अंकित संभावित बाढ़ चौकी व रैन बसेरा भवन प्राइवेट धोबीघाट बना हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 February 2024, 1:47 PM IST
google-preferred

ठूठीबारी (महराजगंज): बाढ आपदा और ठंड में रैन बसेरा में लोगों को राहत प्रदान कराने वाला ठूठीबारी का भवन आज बदहाली का दंश झेल रहा है। खुले पडे इस सरकारी भवन में कोई भी बेरोकटोक प्रवेश कर रहा है, जिससे इस भवन की सारी उपयोगिता खतरे में पड गई है।

डाइनामाइट न्यूज की टीम जब इस भवन पर पहुंची तो एक सरकारी कमरे में धोबी मेज लगाकर प्रेस करता मिला। इस भवन के मुख्य गेट सड़क पर ही दुकानें लगी हैं। विदित हो कि वर्ष 2019-20 से यह भवन संभावित बाढ़ चौकी एवं रैन बसेरा भवन के लिए एलाट किया गया है। 

लिखे हैं अधिकारियों के नंबर
इस भवन में सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, हल्का नंबर 6 व 4, एडब्ल्यूबीएन आदि अधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर दीवारों पर अंकित किए गए हैं।

स्थानीय नागरिकों की मानें तो अगर यहां समय-समय पर अधिकारियों की मौजूदगी होती तो शायद इस भवन की यह दशा नहीं होती। 

Published : 
  • 4 February 2024, 1:47 PM IST

Related News

No related posts found.