Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Airport: गोरखपुर से कोलकाता और प्रयागराज के लिए उड़ानें शुरू, जानें कब-कब कर सकेंगे यात्रा

गोरखपुर से कोलकाता और प्रयागराज यात्रा करना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है। अब केवल कुछ ही घंटे में आप पहुंच सकते हैं कोलकाता और प्रयागराज। यहां पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur Airport: गोरखपुर से कोलकाता और प्रयागराज के लिए उड़ानें शुरू, जानें कब-कब कर सकेंगे यात्रा

गोरखपुरः कोलकाता और प्रयागराज के लिए शुक्रवार से उड़ान शुरू हो गई है। इंडिगो का विमान सुबह 7.30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से लखनऊ के लिए शुरु होने जा रही है हवाई उड़ान, इस तारीख से कर सकेंगे आप यात्रा

ये विमान कोलकाता से उड़ान भरकर प्रयागराज पहुंचा है। इससे यात्रियों को काफी आसानी और सुविधा हुई है। 26 से 29 जून तक इन दोनों शहरों के लिए रोजाना उड़ान होगी। 

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर

हालांकि जुलाई में ये उड़ानें हफ्ते में सिर्फ चार दिन ही होगी। जिसमें मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार है। ये विमान पहले कोलकाता जाएगा फिर वहां से आधे घंटे के बाद प्रयागराज पहुंचेगा। बता दें कि लॉकडाउन के कारण ये उड़ानें बंद हो गई थी, जिसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानी का सामान करना पड़ा था। 

Exit mobile version