महराजगंज: निचलौल नगर के लोहिया नगर मोहल्ले में सोमवार को बॉक्स और आलमारी का कारोबार करने वाले व्यापारी के घर में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत निचलौल के लोहिया नगर मोहल्ले में स्थित राजाराम कशौधन की आलमारी और बॉक्स की दुकान है।
सोमवार सुबह राजाराम कशौधन के घर में अचानक शॉर्ट शर्किट से आग लग गई। इस दौरान अफरातफरी मच गई।
जानकारी पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। आग लगने से बड़ा नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है।