Raebareli: जूते-चप्पल के शोरूम में लगी भीषण आग, जानिए पूरा अपडेट

रायबरेली में रविवार को शहर के सबसे व्यस्त बाजार सुपर मार्केट स्थित एक काम्प्लेक्स में भीषण आग लाग गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 October 2024, 5:09 PM IST

रायबरेली: शहर के सबसे व्यस्त बाजार सुपर मार्केट स्थित एक कॉम्प्लेक्स (Complex) में रविवार को भीषण आग लाग गई। आग कॉम्प्लेक्स के लोअर ग्राउंड के एक चप्पल जूतों के शोरूम में लगी थी। 

आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी

डाइनामाइट न्यूज़ सवाददाता के अनुसार, आग लगने से शो रूम में स्टोर किये गए जूते-चप्पलों के केमिकल से निकला धुँआ पूरी बिल्डिंग में फैल गया, जिससे अफरा-तफरी मच गयी। इसी कॉम्पलेक्स में केनरा बैंक (Canara Bank) भी है। ऐसे में किसी ने अफवाह उड़ा दी थी कि बैंक में आग लगी हैं। हालांकि, सूचना पाते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

अब तक लगभग आधा दर्जन दुकानें आग की चपेट में आ गई हैं। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी एस के सिंह ने बताया कि आग लोअर ग्राउंड फ्लोर स्थित जूतों के शो रूम में लगी थी।

फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना

प्रत्यक्षदर्शी अमित कुमार ने बताया कि आज सुबह वह सुपर मार्केट आए हुए थे। उन्होंने अचानक केनरा बैंक वाली बिल्डिंग में धुआं उठते देखा। धीरे-धीरे यह धुंआ बढ़ता गया। इसके बाद क्षेत्र में अचानक अफरा-तफरी मच गई। आग के डर से लोग इधर-उधर भागने लगे। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को इसकी सूचना दी गई, तो मौके पर आई गाड़ियों पर फायर कर्मी आग बुझाने में जुट गए।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 20 October 2024, 5:09 PM IST