Greater Noida: इस नामी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये का माल हुआ स्वाहा

शहर की नामी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसमें करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2025, 11:54 AM IST

ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एमआरएल फैक्ट्री में शुक्रवार रात को भीषण आग लग गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, उस समय फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन जैसे ही आग की लपटें उठने लगीं। कर्मचारियों ने अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागकर जान बचाई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

दमकल विभाग को सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

फैक्ट्री में तेजी से फैली आग

आग फैक्ट्री के लगभग 20 प्रतिशत हिस्से में फैल चुकी थी, जिसमें टायर और अन्य पदार्थ जल रहे थे। दमकल विभाग ने समय रहते आग को अन्य हिस्सों तक फैलने से रोक लिया। आसपास की फैक्ट्रियों में आग फैलने की संभावना को भी नियंत्रित किया गया। इस दौरान सीएफओ, एसीपी और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में मदद की है। आग को शाम तक पूरी तरह से बुझाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Published : 
  • 5 April 2025, 11:54 AM IST