Site icon Hindi Dynamite News

Big News : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत तीन नेताओं पर FIR दर्ज, जानिए क्यों?

दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत तीन नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Big News : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत तीन नेताओं पर FIR दर्ज, जानिए क्यों?

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व विधायक गुलाब सिंह और एमसीडी पार्षद नितिका शर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। इस मामले की जानकारी शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में दी गई, जहां पुलिस ने अपनी अनुपालन रिपोर्ट (Compliance Report) पेश की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मामला 2019 में द्वारका इलाके में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा है। आरोप है कि उस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर अवैध पोस्टर और बैनर लगाए गए थे, जिससे सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम (Defacement of Public Property Act) का उल्लंघन हुआ था। इसी शिकायत के आधार पर कोर्ट ने 11 मार्च 2025 को दिल्ली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था।

दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट और जांच की स्थिति
दिल्ली पुलिस ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) नेहा मित्तल की अदालत में अपनी रिपोर्ट पेश की और बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि मामला पुराना है और पूरी जांच के लिए उन्हें अतिरिक्त समय की आवश्यकता होगी।

18 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल 2025 को होगी। जिसमें पुलिस द्वारा आगे की जांच की प्रगति पर रिपोर्ट पेश की जाएगी। इस बीच राजनीतिक हलकों में इस कानूनी कार्रवाई को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Exit mobile version