फिल्‍म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा ने आजम खां पर साधा निशाना, जानिये क्या कहा

फिल्‍म अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्‍ठ नेता आजम खां पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि वोट डालने तक का अधिकार खो चुके खां अब शिखर से शून्‍य पर पहुंच गये हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 May 2023, 4:57 PM IST
google-preferred

रामपुर: फिल्‍म अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्‍ठ नेता आजम खां पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि वोट डालने तक का अधिकार खो चुके खां अब शिखर से शून्‍य पर पहुंच गये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जया प्रदा ने नगरीय निकाय चुनाव में रामपुर नगर पालिका अध्‍यक्ष पद की भाजपा उम्‍मीदवार मसर्रत मुजीब के पक्ष में नगर में रोड शो किया और उन्‍हें वोट देने की अपील की।

सपा के वरिष्‍ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां पर अपनी जनसभाओं में अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल करने के आरोपों के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे गये सवाल पर जया ने कहा, ''आजम खां बौखला गये हैं। उन्‍हें कोई नहीं सुधार सकता। वह आज हार रहे हैं और हार मानते हुए भी जीतने की उम्‍मीद करते हैं। वह अब कहां के कद्दावर नेता रह गये हैं, 100 प्रतिशत का नेता अब शून्‍य पर आ गया है।''

उन्‍होंने कहा, ''आजम खां का वोट देने का अधिकार तक नहीं बचा है। मैं उनसे एक ही अपील करती हूं कि वह अब गालियां देना बंद करें और खुद को सुधारने के लिये अपने दिमाग को ठीक करें।''

इससे पहले, जया प्रदा ने शहर में रोड शो किया और जनता से भाजपा उम्‍मीदवार के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान रामपुर के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी और शहर विधायक आकाश सक्सेना भी मौजूद रहे।

Published : 
  • 2 May 2023, 4:57 PM IST

Related News

No related posts found.