Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur: महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा का फतेहपुर दौरा, जानिये कुछ खास बातें

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने अपने दो दिवसीय फतेहपुर दौरे के दौरान कई सरकारी संस्थानों का निरीक्षण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur: महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा का फतेहपुर दौरा, जानिये कुछ खास बातें

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने अपने दो दिवसीय फतेहपुर दौरे के दौरान कई सरकारी संस्थानों का निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय का दौरा कर मेडिकोलीगल सेंटर, पीकू वार्ड, जच्चा-बच्चा केंद्र और अन्य विभागों की स्थिति देखी।

गीता विश्वकर्मा ने निरीक्षण के दौरान जनरल वार्ड, महिला वार्ड और बच्चों के वार्ड में न तो चिकित्सक मौजूद थे और न ही उचित साफ-सफाई थी। इस पर उन्होंने सीएमएस को फटकार लगाते हुए स्वच्छता व्यवस्था सुधारने और डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

जिला कारागार में महिला बंदियों से की मुलाकात

निरीक्षण के दौरान गीता विश्वकर्मा ने जिला कारागार का भी दौरा किया, जहां उन्होंने महिला बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने जेल प्रशासन को महिला कैदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि उन्हें कानूनी अधिकारों की जानकारी और न्याय पाने में मदद मिल सके।

कस्तूरबा बालिका विद्यालय में भोजन और सुविधाओं की जांच  

महिला आयोग की सदस्य ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का भी दौरा किया, जहां उन्होंने छात्राओं के आवासीय परिसर, कक्षाओं और भोजन की गुणवत्ता की समीक्षा की। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

जनसुनवाई में मिली 7 शिकायतें

लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें 7 शिकायतें दर्ज की गईं। गीता विश्वकर्मा ने अधिकारियों को इन शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।  

इस निरीक्षण और जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान अपर उप जिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री, महिला थाना प्रभारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version