फतेहपुर: महाकुंभ जा रही टूरिस्ट बस हुई हादसे का शिकार, दर्जनभर श्रद्धालु घायल

फतेहपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में चौडगरा एनएच-2 पर सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2025, 1:29 PM IST

फतेहपुर: जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में चौडगरा एनएच-2 पर सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रही एक डबल डेकर टूरिस्ट बस खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में बस के चालक और परिचालक सहित लगभग एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए।  

जानकारी के अनुसार घने कोहरे के चलते बस चालक को हाईवे पर खड़ा डंपर नजर नहीं आया, जिससे यह टक्कर हुई। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तुरंत घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।

हादसे में घायल हुए लोगों में से आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।  

यातायात बहाल 
दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हाईवे से हटाया गया, जिसके बाद यातायात को फिर से शुरू कराया गया। हादसे के कारण एनएच-2 पर कुछ समय तक जाम की स्थिति बनी रही।   

पुलिस ने इस घटना पर दुख जताते हुए वाहन चालकों से कोहरे के दौरान सतर्कता बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है। यह हादसा घने कोहरे में तेज रफ्तार और सड़क पर खड़े वाहनों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही को उजागर करता है।

Published : 
  • 19 January 2025, 1:29 PM IST