फतेहपुर: विजयीपुर गाजीपुर सड़क निर्माण के भ्रष्टाचार को लेकर रविवार को पंचायत में सड़क संघर्ष समिति ने मुखर की आवाज की हैं। बदहाल सड़को पर हो रही घटनाओ पर नाराज ग्रामीणो ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विभागीय जांच की मांग की हैं।
नरैनी चौराहे पर पंचायत करते हुए सडक संघर्ष समिति के लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा विभागीय लापरवाही के चलते गाजीपुर विजयीपुर रोड का निर्माण भ्रस्टाचार की भेट चढ़ गया हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भ्रस्टाचार की जांच करवाने की मांग को लेकर सड़क संघर्ष समिति ने मुहिम के तहत सरकार से पूरे मामले की जांच की जल्द से जल्ग सड़क निर्माण कराने की मांग की।