फतेहपुर: ट्रक की टक्कर से आशाबहू की दर्दनाक मौत, यूनियन में भारी रोष

खागा कोतवाली के सामने खागा की हरदों सीएचसी जा रही एक आशाबहू की सड़क हादसे में मौत हो गई, इस हादसे के बाद यूनियन की आशाबहुओं ने जमकर हंगामा किया। पूरी खबर..

Updated : 26 April 2018, 5:33 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: खागा कोतवाली के किशनपुर रोड पर खागा की हरदों सीएचसी जा रही एक आशाबहू की सड़क हादसे में मौत हो गयी। आशाबहू की मौत के बाद आक्रोशित आशाबहुओ ने हरदों अस्पताल में जमकर हंगामा किया। 

जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुरघोष थाना क्षेत्र के निहालपुर की रहने वाली शकुंतला देवी पत्नी सोनेलाल हरदों सीएचसी जा रही थी, इसी दौरान आशाबहू को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। आननफानन में उसे हरदों अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद आशाबहुओ ने हरदों अस्पताल में जमकर हंगामा किया। 

Published : 
  • 26 April 2018, 5:33 PM IST

Related News

No related posts found.