Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: करंट की चपेट में आने से आर्गन वादक की हुई मौत, धार्मिक आयोजन के समय हादसा होने से मची अफरा तफरी

यूपी के फतेहपुर में जागरण के दौरान टेंट के पाइप में करंट उतरने से आर्गन वादक की मौत हो गई। हादसे के बाद कोहराम मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: करंट की चपेट में आने से आर्गन वादक की हुई मौत, धार्मिक आयोजन के समय हादसा होने से मची अफरा तफरी

फतेहपुर: जनपद के बहुआ में भंडारे के बाद जागरण प्रोग्राम में लगाए गए टेंट के पाइप में बिजली का करेंट आने से आर्गन वादक को करंट लग गया। प्रोग्राम करा रहे लोग आनन फानन युवक को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे के कृष्णा नगर पूर्वी मोहल्ले में मनीष किराना स्टोर के सामने जागरण कार्यक्रम में करंट लगने से आर्गन वादक की मौत हो गई। कार्यक्रम में गाजीपुर थाने के लिलरा ग़ांव निवासी विनय कुमार  (24) पुत्र राम स्वरूप को आर्गन बजाने के लिए बुलाया गया था।

जागरण में भजन और आर्केस्टा चल रहा था तभी रात 2 बजे विनय कुमार पाल आर्गन बजाने के बाद कार्यक्रम स्थल में लगे टेंट का पाइप पकड़कर उतरने लगा, तो उसको पाइप में उतर रहा करंट लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में घायल आर्गन वादक को चार पहिया वाहन से सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। 

बेटे की मौत हो जाने से मां दुलारी का रो रोकर हाल बेहाल है। वहीं बहनों में रामदेवी और उमा देवी भी हादसे के बाद बेसुध हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version