Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: DM के आदेश पर कब्र से दुबारा निकाला शव, होगा पोस्टमार्टम

फतेहपुर में डीएम के आदेश पर 15 वर्षीय किशोर का कब्र से शव निकाला गया है। परिजन ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: DM के आदेश पर कब्र से दुबारा निकाला शव, होगा पोस्टमार्टम

फतेहपुर: (fatehpur) जिले के थरियांव थाना (Thariyanv Police Station) क्षेत्र के घासीपुर गांव (Ghasipur Village) के रहने वाले मानसिंह सोनकर कई साल से सीतापुर गांव में अनूप सिंह के मकान में परिवार के साथ रहते थे और आम के बाग को किराए पर लेकर फल की बिक्री करने का करते रहे।

मां ने लगाया था हत्या का आरोप 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 12 जून 2024 को उनका 15 वर्षीय पुत्र सचिन (Sachin) का शव हाते में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। उस समय परिवार के सभी अपने गांव घासीपुर गए और दूसरे दिन जब वापस आये तो माँ रेखा सोनकर ने बेटे के शव को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा था। माँ ने गांव के एक युवक पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस ने हैंगिंग बताकर पल्ला झाड़ लिया था।

डीएम से की शिकायत 

जिसके बाद मृतक की माँ ने डीएसपी थरियांव से मामले की शिकायत किया था। डीएसपी अरुण कुमार राय ने बताया कि महिला के आरोप पर डीएम के आदेश पर कब्र से शव निकलवा कर दूसरी बार पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।

Exit mobile version