Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News: फतेहपुर जिले के इस गांव में आई ये कैसी आफत, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के गोधरौली गांव में भूजल प्रदूषण गंभीर समस्या बन गया है। बुधवार को खंड विकास अधिकारी कोमल और उनकी टीम ने जांच के बाद 6 हैंडपंपों को सीज कर दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur News: फतेहपुर जिले के इस गांव में आई ये कैसी आफत, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी

फतेहपुर: फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के गोधरौली गांव में भूजल प्रदूषण गंभीर समस्या बन गया है। बुधवार को खंड विकास अधिकारी कोमल और उनकी टीम ने जांच के बाद 6 हैंडपंपों को सीज कर दिया।

भूजल में खतरनाक रसायन की पुष्टि

जांच में पाया गया कि फैक्ट्रियों से निकलने वाले अपशिष्ट के कारण भूजल में क्रोमियम जैसे खतरनाक रसायन मिल चुके हैं। इस प्रदूषण का असर आसपास के गांवों में भी दिखने लगा है, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने किया विरोध, मिला आश्वासन

हैंडपंप सीज करने पहुंचे अधिकारियों का पहले ग्रामीणों ने विरोध किया और वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था की मांग की। अधिकारियों ने जल्द ही पानी की वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन दिया, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

एनजीटी, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए हैं। कार्रवाई के दौरान पंचायत सदस्य सचिव कृष्ण गोपाल शुक्ला, प्रधान रविंद्र कुमार, वेदानंद त्रिपाठी, अंजली सिंह, रामानंद पांडे और पुष्पा द्विवेदी मौजूद रहे।

Exit mobile version