Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: घर में घुसकर महिला से बदसलूकी, मारपीट में परिवार के कई सदस्य घायल

फतेहपुर जिले के खागा क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: घर में घुसकर महिला से बदसलूकी, मारपीट में परिवार के कई सदस्य घायल

फतेहपुर: जिले के खागा क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कुछ लोगों ने शराब पी कर एक घर के सामने गाली गलौज शुरू कर दी, विरोध करने पर घर में घुसकर अश्लील हरकते की और मारपीट की। बैरागी का पुरवा निवासी ज्योति ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना 20 नवंबर की है।

जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 बजे फूलचन्द्र पटेल के खंडहर में कृष्णा पटेल, शिवशंकर पटेल, विष्णु पटेल समेत 10-15 लोग शराब पी रहे थे। नशे में धुत्त इन लोगों ने पीड़िता के घर के सामने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पीड़िता की बहन ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने घर में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और उसे निर्वस्त्र करने की कोशिश की।  

शोर सुनकर आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। इस हमले में पीड़िता के पिता रामशरण, भाई सत्येंद्र उर्फ शनि और ओम नारायण गंभीर रूप से घायल हो गए। ओम नारायण के हाथ और दांत टूट गए, और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।  

पिड़ितों ने आरोप लगाया कि हमलावरों में से एक विष्णु पटेल लाइसेंसी बंदूक लेकर आया और सत्येंद्र के सिर पर तान दी। पिता रामशरण ने नाल पकड़कर गोली को ऊपर कर दिया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।  

घटना के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। आरोप है कि थाना खागा के प्रभारी निरीक्षक दोषियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं और पीड़ित परिवार पर सुलह का दबाव बना रहे हैं।  

पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से न्याय की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। इस घटना ने प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version