Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: सॉलिड वेस्ट प्लांट की मशीन पड़ी बंद, दुर्गंध से जीना हुआ मुहाल

फतेहपुर जिला में सॉलिड वेस्ट प्लांट बर्बाद हो गया है। जिसके चलते जगह जगह कचरे की ढेर लग गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: सॉलिड वेस्ट प्लांट की मशीन पड़ी बंद, दुर्गंध से जीना हुआ मुहाल

फतेहपुर: फतेहपुर जिला कचरे के ढेर में तब्दील होता जा रहा है क्योंकि करोड़ों की लागत से बने सॉलिड वेस्ट प्लांट आपसी खींचतान की वजह से बर्बाद हो गया है, यहां तक कि प्लांट की मशीनरियां तक चोरी हो गई हैं। लेकिन जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है।  

जानकारी के अनुसार शहर से सटे मालाका इलाके में करोड़ों की लागत से सॉलिड वेस्ट प्लांट का निर्माण किया गया था,  यहां पर आने वाले कचरे को रिसाइकल करके खाद बनाई जाती थी।  2010 में शुरू हुए इस प्लांट का मकसद शहर के कचरे को खाद बनाना था लेकिन प्लांट का संचालन कर रही संस्था के विवाद के कारण 2017 तक इस प्लांट का संचालन हो पाया, उसके बाद यह प्लांट बर्बाद हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज हालात यह हैं कि करोड़ों की लागत से बनी इस मशीनरी कुछ मशीनें चोरी हो गई है, जिसके बारे में विभाग के जिम्मेदारों को खबर तक नहीं,  वही जब हमने इस मामले में बात की तो नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने पूरे मामले में जांच कर कर कार्रवाई की बात कही है। 

Exit mobile version