Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News: जल जीवन मिशन योजना का क्या फायदा? दो साल बाद भी पानी को तरस रहे हैं लोग

फतेहपुर में जल जीवन मिशन की योजना अधर में लटकी हुई है। आज भी लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur News: जल जीवन मिशन योजना का क्या फायदा? दो साल बाद भी पानी को तरस रहे हैं लोग

फतेहपुर: जिले की बिंदकी तहसील के देवमई ब्लॉक में जल जीवन मिशन के तहत शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना अधर में लटक गई है। मुसाफा ग्राम पंचायत में 384.96 लाख रुपये की लागत से शुरू हुई इस परियोजना का शुभारंभ सितंबर 2022 में हुआ था। इसका उद्देश्य जलाला, कुचवारा, भटपुरवा और चकपता गांवों में 5,530 लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना और 1,067 घरों में नल कनेक्शन प्रदान करना था। हालांकि, योजना की प्रगति बेहद धीमी रही है और कई घरों में अभी तक नल की टोंटी तक नहीं लगाई गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस परियोजना के तहत 14 मीटर ऊंची और 300 किलोलीटर क्षमता वाली ओवरहेड टंकी का निर्माण तो पूरा हो चुका है, लेकिन 18,531 मीटर लंबी जल वितरण पाइपलाइन का काम अभी भी अधूरा है। अधिकारियों ने अक्टूबर 2023 तक कार्य पूरा करने का वादा किया था, लेकिन मार्च 2025 तक भी योजना अपने लक्ष्य से कोसों दूर है। इस योजना की जिम्मेदारी गायत्री राम केवाई (जेवाई) नामक संस्था को दी गई थी, जबकि रोडेजी मायलर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को सब-कंट्रैक्टिंग का कार्य सौंपा गया था।

ग्रामीणों में भारी नाराजगी

ग्रामीणों का आरोप है कि न तो ठेकेदार और न ही जिम्मेदार अधिकारी इस योजना को पूरा करने में रुचि दिखा रहे हैं। उनका कहना है कि टंकी और पाइपलाइन का ढांचा तैयार होने के बावजूद पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। इससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

ग्रामीणों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी

स्थानीय लोगों ने जल निगम और जिला प्रशासन से इस योजना को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मामले में जिला प्रशासन और संबंधित विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। ग्रामीण अब इस उम्मीद में हैं कि उनकी मांगों पर ध्यान दिया जाएगा और उन्हें जल्द ही पानी की सुविधा मिल सकेगी।

Exit mobile version