Site icon Hindi Dynamite News

राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर अवैध खनन, पांच पर मुकदमा दर्ज

राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध खनन का मामला सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर अवैध खनन, पांच पर मुकदमा दर्ज

फतेहपुर: फतेहपुर के बकेवर थाना क्षेत्र के रूसी गांव में सरकारी जमीन से अवैध खनन का मामला सामने आया है। आरोप है कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से एक व्यक्ति ने ग्राम समाज की जमीन से जेसीबी मशीन के जरिए मिट्टी खुदवाई।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, घटना 3 फरवरी की रात की बताई जा रही है। कानपुर के महाराजपुर निवासी पिंटू ने अपने प्लॉट की पुराई के लिए ग्राम समाज की भूमि से अवैध रूप से मिट्टी खुदवाई। जब इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को मिली, तो उन्होंने एसडीएम बिंदकी को शिकायत दी। 

जांच में अवैध खनन की पुष्टि, मगर राजस्व कर्मियों ने किया बचाव 
जांच के दौरान क्षेत्रीय कानूनगो रघुराज और लेखपाल अतुल सिंह पटेल ने अवैध खनन की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। आरोप है कि राजस्व कर्मियों ने दोषियों से मिलीभगत कर कार्रवाई को दबाने की कोशिश की। 

पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 
मामले में नायब तहसीलदार सुशील कुमार सिंह की शिकायत पर पुलिस ने कानूनगो, लेखपाल, जेसीबी मालिक और चालक सहित पांच लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है।  

थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। प्रशासन अब यह पता लगाने में जुटा है कि इस अवैध खनन में और कौन-कौन शामिल था। जिले में अवैध खनन के मामलों पर प्रशासन सख्ती दिखा रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में राजस्व विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

Exit mobile version