Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: ओवरलोड वाहनों के विरोध पर प्रधान को पूर्व विधायक ने दी धमकी

फतेहपुर जिले के असोथर कस्बे में ओवरलोड वाहनों के निकलने का विरोध करना प्रधान को भारी पड़ गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: ओवरलोड वाहनों के विरोध पर प्रधान को पूर्व विधायक ने दी धमकी

फतेहपुर: जिले के असोथर कस्बे में ओवरलोड मोरंग वाहनों के निकलने का विरोध करना प्रधान को भारी पड़ गया। बांदा जिले के पूर्व विधायक दलजीत सिंह पर प्रधान को धमकी देने का आरोप लगा है। धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बांदा जिले से ओवरलोड मोरंग वाहनों का असोथर कस्बे से होकर रातभर गुजरना जारी है।

ग्रामीणों ने इन भारी वाहनों के विरोध में आवाज उठाई थी। प्रधान ने दावा किया कि यमुना ब्रिज, जिसका अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है, से ओवरलोड वाहनों का गुजरना पुल के लिए खतरा पैदा कर रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे लेकर ओवरलोड वाहनों को जिले से निकलने दिया जा रहा है। 

प्रधान ने इस मुद्दे पर अपनी जान की सुरक्षा की मांग करते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने प्रशासन और अधिकारियों पर आरोप लगाए। उन्होंने डीएम सहित अधिकारियों पर ओवरलोड वाहनों को निकलने देने का गंभीर आरोप लगाया।

ग्रामीणों के विरोध के बाद बांदा जिले के पूर्व विधायक दलजीत सिंह का धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें कथित तौर पर प्रधान को चुप रहने के लिए कहा गया। ऑडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि लाल सोने (मोरंग खनन) के खेल ने क्षेत्र में अराजकता पैदा कर दी है। ब्रिज पर दौड़ रहे भारी वाहनों से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ओवरलोड वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए।  

असोथर थाना क्षेत्र में हुए इस विवाद पर प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। मामले को लेकर कस्बे में तनाव बना हुआ है।

Exit mobile version