Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: किसानों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नहर पटरी पर उठाई आवाज

फतेहपुर के ब्लाक बहुआ अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिए पानी का संकट खड़ा हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: किसानों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नहर पटरी पर उठाई आवाज

फतेहपुर: (Fatehpur) जिले के ब्लाक बहुआ अंतर्गत सुजानपुर रजबहे के किसानों (Farmer) को सिंचाई (irrigation) के लिए पानी (Water) का संकट खड़ा हो गया है। ब्लाक के बरौंहा, चकस्करन, करसवा, कठवारा, गाज़ीपुर सहित दर्जनों गांवों (Village) के सैकड़ों किसानों की हजारों बीघे की फसल (Crops ) बिना पानी के सूखी (Dry )जा रही है।

दरअसल यहां से गुजर रही नहर की पटरी का नहर विभाग ने चौड़ीकरण का कार्य किया है किंतु पटरी में पहले पड़े पाइपों को हटा कर उनकी जगह मात्र 2.5 इंच का पतला पाइप लगा दिया है जिसकी वजह से उन पाइपों से दस घंटे में भी एक बीघा खेत की सिंचाई तक संभव नहीं है जिससे किसान परेशान हैं। धान की फसल सूख रही है।

बड़े पाइप फिट करने की मांग की
स्थानीय किसान गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ नहर की पटरी पर पहुंच कर शासन प्रशासन से आवाज़ उठाई है। कि बड़े पाइप डाले जाए जिससे फसल की सिंचाई हो सके।

आन्दोलन को होंगे बाध्य
अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि किसानों के साथ ऐसे में इन पतले पाइपों से सिंचाई बिल्कुल भी संभव नहीं है और इसी तरह में फिर जब किसान इंजन या खंती से सिंचाई को मजबूर हो जाते हैं तब उन पर मुकदमा चला दिया जाता है। हमारी नहर विभाग शासन प्रशासन से मांग है किसानों की ये समस्या हल करें अन्यथा की स्थिति में बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। 

 इस अवसर पर रंजना, सुमन, राज रानी, पंचम, रमजान, राधेश्याम, मुन्ना सहित किसान मौजूद रहे।

Exit mobile version