Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: बिंदकी तहसील की ये समस्या जानकर आप भी होंगे हैरान

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील स्थित देवमई विकास खंड के लोग इन दिनों एक अलग तरह की समस्या से जूझ रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: बिंदकी तहसील की ये समस्या जानकर आप भी होंगे हैरान

फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील स्थित देवमई विकास खंड की निचली रामगंगा नहर के पुल पर गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। हिरइखेड़ा-बैरागीखेड़ा संपर्क मार्ग पर बने इस पुल में दो दर्जन से अधिक मृत मवेशियों के शव फंसे हुए हैं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से यह समस्या बनी हुई है। नहर में फंसे शव अब सड़ने लगे हैं, जिससे इलाके में भीषण दुर्गंध फैल गई है। कौवे और कुत्ते इन शवों को नोच-नोचकर खा रहे हैं, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

राहगीरों और ग्रामीणों को हो रही दिक्कत  

स्थानीय निवासी और राहगीर इस स्थिति से बेहद परेशान हैं। डुडरा गांव के सुधीर ने प्रशासन से जल्द से जल्द शवों को हटाने की मांग की है। वहीं, पहरवापुर के शिवम सिंह का कहना है कि इस रास्ते से गुजरना अब असहनीय हो गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि नहर विभाग के अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

नहर विभाग ने सफाई का दिया आश्वासन  

नहर विभाग के अधिकारी राजेंद्र बाबू ने स्थिति का संज्ञान लेते हुए जल्द ही शवों को हटाने और सफाई कराने का आश्वासन दिया है। हालांकि, स्थानीय लोगों की चिंता है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो इससे गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं।  

लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है, ताकि इलाके में स्वच्छता बनी रहे और स्वास्थ्य संबंधी खतरे कम किए जा सकें।

Exit mobile version