Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में श्मशान घाट के पास पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, जानिये पूरी मिस्ट्री

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पूरा मामला जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर में श्मशान घाट के पास पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, जानिये पूरी मिस्ट्री

फतेहपुर: फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। श्मशान घाट के पास एक बाग में 52 वर्षीय व्यक्ति का शव फंदे से लटकता मिला। मृतक की पहचान हसवा कस्बा निवासी वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे किसी व्यक्ति ने बाग में शव लटकता देखा और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में ग्रामीण और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए।

मृतक की पत्नी ने बताया कि वीरेंद्र सुबह घर से निकला था और दोपहर में उसका शव मिलने की खबर मिली। परिजनों ने घटना पर कई तरह की आशंका जताई है। उनका कहना है कि शव के पैरों में चप्पल थी और पैर जमीन को छू रहे थे, जिससे आत्महत्या का शक कम और हत्या की आशंका ज्यादा लग रही है। इसके अलावा मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे यह संदेह गहरा गया है कि पहले उसकी हत्या की गई और फिर शव को पेड़ पर लटका दिया गया।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version