बदायूं में सांड के हमले से किसान की मौत

बदायूं जिले के फैजगंज थाना क्षेत्र में अपनी फसल की रखवाली करते समय एक बुजुर्ग किसान की सांड के हमले से मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 December 2023, 9:12 PM IST
google-preferred

बदायूं:  बदायूं जिले के फैजगंज थाना क्षेत्र में अपनी फसल की रखवाली करते समय एक बुजुर्ग किसान की सांड के हमले से मौत हो गयी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फैजगंज पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वेदपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के आसफपुर निवासी अयोध्या प्रसाद कश्यप (65) शुक्रवार शाम अपने खेत की रखवाली कर रहे थे, तभी एक सांड ने उन पर हमला कर दिया। घायल किसान को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने शनिवार को दम तोड़ दिया।'

स्थानीय लोगों के अनुसार सांड़ ने किसान को जमीन पर पटकने से पहले सींग से उसके पेट में वार किया। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण बचाव में आए और कश्यप को अस्पताल में भर्ती कराया।

सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है लेकिन तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 16 December 2023, 9:12 PM IST

Related News

No related posts found.