Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: सप्तमी को दुर्गा प्रतिमाओं के नेत्र पट्टिका खुले, दर्शन के लिए उमड़े सैंकड़ो लोग

खुले माँ दुर्गा के नेत्र पट्टिका लगी लोगो की भीडं, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: सप्तमी को दुर्गा प्रतिमाओं के नेत्र पट्टिका खुले, दर्शन के लिए उमड़े सैंकड़ो लोग

महराजगंज: लोग पूजा पंडालों की भव्यता को देखकर आनंदित हो रहे हैं। दिन क्या रात में भी लोगों का हुजूम पंडालों की ओर खिंचा चला आ रहा है। शनिवार को सभी जगहो पर जेसे फरेन्दा के  माँ दुर्गा के प्रतिमा का नेत्र पट्टिका को आज पूजा अर्चना के बाद मे खोला गया

यह भी पढ़ें: ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी ठीक कर रहे लाइनमैन करंट लगने से झुलसा, हालत गंभीर

 

फरेन्दा के आनन्दनगर कस्बे में स्थित दुर्गा मंदिर, मिल गेट, रेलवे स्टेशन,अम्बेडकर चौराहा, प्रेम पोखरा रोड और सिसवा सहीत सभी जगह माँ दुर्गा के प्रतिमा का नेत्र पट्टिका को आज पूजा अर्चना के बाद मे खोला गया, खुलने व नेत्र दर्शन के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव प्रारंभ हो गया।

यह भी पढ़ें: SSP लखनऊ ने किया एक दर्जन पुलिसकर्मियों का तबादला

यहां माता के दर्शन को श्रद्धालु भारी संख्या में उमड़ रहे हैं। देर रात तक पंडालों में भक्तिमय माहौल रहा। गुरुवार को होगा माँ दुर्गा के प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन।

Exit mobile version