इटावा: जिले के इकदिल थाना क्षेत्र स्थित मनियामऊ गांव में देशी शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर बड़ी तादात में महिलाएं ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। सूचना पर थाना पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझाने में जुट गए। लेकिन महिलाएं टस से मस नहीं हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए शराब को ठेके को हटाने की मांग की।
प्रदर्शन कर रही गांव की महिलाओं का कहना है कि शराब की वजह से उनके परिवार बिखरने की कगार पड़ खड़े हैं। घर के पुरुष शराब का ठीका नजदीक होने के कारण कभी भी शराब के सेवन के लिए कभी भी पहुंच जाते हैं।
महिलाओं का कहना था कि गांव में स्थित देशी शराब के ठेके के कारण उनका घर से निकलना दूभर है। ठेके पर सुबह से शाम तक शराबियों का जमावड़ा रहता है और शराबी आने-जाने वाली महिलाओं व छात्राओं के सामने भी गालीगलौज करते रहते हैं।
ठेका बंद कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामा को देखते हुए पुलिस के अलावा आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझने का काफी प्रयास किया लेकिन महिलाएं कतई मानने के लिए तैयार नही हुई।

