महराजगंजः जनपद के सदर कोतवाली समेत समस्त थानों पर बुधवार को पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर कोतवाली पर थानाध्यक्ष राहुल शुक्ला, घुघली में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह, बरगदवा में थानाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कोल्हुई में एसओ आनंद गुप्ता, फरेंदा में एसओ अंकित सिंह, सिंदुरिया में थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, निचलौल में थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह, ठूठीबारी में एसओ नीरज राय, पनियरा में निर्भय कुमार सिंह, भिटौली में थाना प्रभारी पंकज गुप्ता, बृजमनगंज में श्यामसुंदर तिवारी, नौतनवा में मनोज कुमार राय, सोनौली में अनध कुमार समेत आदि थानों पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।