Site icon Hindi Dynamite News

Salman Khan: रिलीज से पहले ही भाईजान बने बॉलीवुड के Sikandar, फैंस हुए गदगद

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान स्टारर फिल्म 'सिकंदर' ने अपनी रिलीज से पहले ही फैंस के दिलों में जगह बना ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Salman Khan: रिलीज से पहले ही भाईजान बने बॉलीवुड के Sikandar, फैंस हुए गदगद

मुंबई: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर काफी बज है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही टॉप कर लिया है। आप सोच रहे होंगे कैसे? तो चलिए बताते हैं।

 ‘सिकंदर’ से भाईजान का अभी सिर्फ दमदार लुक सामने आया था कि फिल्म ने पॉपुलैरिटी चार्ट में जगह बनानी शुरू कर दी। आईएमडीबी की 2025 की मोस्ट अवेटेड 20 फिल्मों की लिस्ट में सलमान की इस फिल्म को पछाड़कर टॉप पर आ गई है।

आईएमडीबी फिल्मों, टीवी शो और फेमस सेलेब्स के बारे में जानकारी के लिए दुनिया का सबसे ऑथॉरेटिव सोर्स माना जाता है।

आईएमडीबी ने अब साल 2025 की मोस्ट अवेटेड इंडियन फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कई भाषाओं की कुल 20 फिल्में शामिल हैं, जिसनें ‘सिकंदर’ टॉप पर है।

टॉप 5 में ये फिल्म
लिस्ट में सलमान खान की ईद रिलीज ‘सिकंदर’ पहले नंबर पर है। ए।आर। मुरुगदॉस की इस फिल्म ने आलिया भट्ट की ‘अल्फा’, आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ और अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ जैसी फिल्म को  ‘सिकंदर’ ने पछाड़ दिया है। केजीएफ स्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ दूसरे नंबर पर, रजनीकांत की ‘कुली’ तीसरे, ‘हाउसफुल 5’ को लिस्ट में चौथे और ‘बागी 4’ को लिस्ट में पांचवे नंबर पर है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version