Site icon Hindi Dynamite News

Entertainment Good News: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी बनीं मां, बेटे को दिया जन्म

देवोलीना सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और मां बनने की खुशखबरी से लेकर गोद भराई के पोस्ट प्रशंसकों के साथ साझा कर चुकी हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Entertainment Good News: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी बनीं मां, बेटे को दिया जन्म

नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों को मां बनने की खबर सुनाई। उन्होंने बताया कि उनके घर में नन्हे फरिश्ते ने कदम रख दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देवोलीना सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और मां बनने की खुशखबरी से लेकर गोद भराई के पोस्ट प्रशंसकों के साथ साझा कर चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर उन्होंने अपने लाडले के जन्म की खुशखबरी सुनाई।

अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “नमस्ते दुनिया! हमारा नन्हा फरिश्ता (बेबी बॉय) का जन्म हो चुका है।“

वीडियो में देवोलीना के नन्हें फरिश्ते के जन्म की तारीख (18 दिसंबर) का भी उल्लेख है। अभिनेत्री ने जैसे ही पोस्ट डाला उनके प्रशंसकों के साथ ही मनोरंजन इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

देवोलीना की पोस्ट पर अभिनेता शार्दुल पंडित ने लिखा, “ बधाई देवोलीना।“ अभिनेत्री जयति भाटिया ने लिखा, “ढेरों आशीर्वाद और प्यार“, अभिनेत्री काम्या शलभ डांग ने लिखा, “बहुत-बहुत बधाई।“ इसके अलावा अभिनेत्री को भाविनी पुरोहित दवे, मदिराक्षी मुंडले, दीपिका सिंह, पारस छाबड़ा, सुप्रिया रैना शुक्ला, आरती सिंह शर्मा, जय भानुशाली, राजीव आदातिया, काजल पिसाल समेत अन्य सितारों ने शुभकामनाएं दीं।

देवोलीना ने हाल ही में अपने गोद भराई की तस्वीरें साझा की थी, जिसमें वह पति शाहनवाज शेख के साथ पोज देती नजर आई थीं।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने पति और परिवार के साथ पंचामृत अनुष्ठान कर अपनी गर्भावस्था की जानकारी प्रशंसकों को दी थी। पूजा की तस्वीरें साझा कर देवोलीना ने बताया था कि वह मां बनने वाली हैं। साझा की गई तस्वीर में वह पति शाहनवाज के साथ सोफे पर बैठी नजर आई थीं।

देवोलीना दिसंबर 2022 में जिम ट्रेनर शाहनवाज के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं।

देवोलीना ने 2011 में शो 'सांवरे सबके सपने प्रीतो' से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'साथ निभाना साथिया', 'लाल इश्क', 'साथ निभाना साथिया 2' और 'दिल दियां गल्लां' जैसे शो में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री 'बिग बॉस 13', 'बिग बॉस 14' और 'बिग बॉस 15', 'डांस इंडिया डांस 2' में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

Exit mobile version