Entertainment News: सगाई की अफवाहो को लेकर ‘बबीता जी’उर्फ मुनमुन दत्ता ने तोड़ी चुप्पी

तारक मेहता शो की जानी मानी हस्ती बबीता जी और टप्पू , यानी मुनमुन सेन और राज अनदकट ने अपनी सगाई को लेकर चुप्पी तोड़ी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2024, 5:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता और टप्पू यानी राज अनदकट की सगाई की काफी चर्चा हो रही है। परंतु एक्ट्रेस ने इसे फेक बताया है।

क्या कहा मुनमुन दत्ता ने

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने तारक मेहता फेम टप्पू यानी टप्पू यानी राज अनदकट के साथ अपनी सगाई का खबरों को फेक बताया है।

यह भी पढ़ें: OTT Banned:: सरकार का बड़ा एक्‍शन, अश्‍लीलता परोसने वाले कई OTT प्‍लेटफॉर्म बैन, देखें पूरी ल‍िस्‍ट

एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने कहा कि ये बहुत ही ज्यादा घटिया बात है। इस खबर में एक परसेंट की भी सच्चाई नहीं है। मैं अपनी एनर्जी इस बेकार और फेक खबर पर वेस्ट करने से भी इनकार करती हूं। 

दूसरी तरफ टप्पू यानी टप्पू यानी राज अनदकट की टीम ने कहा कि मैं चीजों को क्लियर कर दूं, जो भी आप लोग सोशल मीडिया पर न्यूज पढ़ रहे हैं। वो सब खबरें सरासर झूठी है, बेसलेस और नॉनसेंस हैं।