Site icon Hindi Dynamite News

Encounter in Basti: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, धड़ाधड़ चली गोलियां

बस्ती के सदर कोतवाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभोड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक को ढ़ेर कर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Encounter in Basti: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, धड़ाधड़ चली गोलियां

बस्ती: यूपी के बस्ती सदर कोतवाली के मूड़घाट पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, बदमाश के पैर में गोली लगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बदमाशों ने बीते 31 जनवरी को दिन दहाड़े एक युवक को गोली मार दी थी, पुलिस की कई टीमें इन्हें पकड़ने के लिए लगाई गई थी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ना चाहा लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, पुलिस ने गोली कांड के तीनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस ने तुरंत लिया एक्सन

एसपी अभिनंदन ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस की कई टीमें इन बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाई गई, मुखबिर की सूचना पर मूडघाट पर पुलिस ने घेरा बंदी की, उसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में बदमाश शमीम के पैर में गोली लगी उस के साथी बदमाश आदित्य चौधरी और अजीत यादव को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि गोली कांड के तीनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया गया है, एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनके ऊपर BNS की धारा 109, 351(3), 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
 

Exit mobile version