Site icon Hindi Dynamite News

Encounter in Varanasi: वाराणसी में फायरिंग कर रहे बदमाश को पुलिस ने ऐसे किया काबू

वाराणसी में पुलिस की बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Encounter in Varanasi: वाराणसी में फायरिंग कर रहे बदमाश को पुलिस ने ऐसे किया काबू

वाराणसी: जनपद में सारनाथ थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के सिंहपुर रिंगरोड के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सारनाथ पुलिस सिंहपुर रिंगरोड के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उसने पुलिस फायरिंग कर दी और भागने लगा। 

इसके बाद पुलिस ने बाइक का पीछा किया और सिंहपुर अंडरपास पर घेराबंदी कर ली। जवाबी कार्रवाई में बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। 

घायल बदमाश की पहचान आजमगढ़ जनपद निवासी विशाल भारती के रूप में हुई है। वह बेनीपुर अकथा में रह रहा था। वह चोरी और लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है और लगभग एक दर्जन मामलों में वांछित है।

Exit mobile version