Site icon Hindi Dynamite News

Encounter in UP: फिरोजाबाद में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़, जानिए पूरा अपडेट

फिरोजाबाद पुलिस ने फरार चल रहे एक खतरनाक हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Encounter in UP: फिरोजाबाद में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़, जानिए पूरा अपडेट

फिरोजाबाद: नगला खंगर कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने फरार चल रहे एक खतरनाक हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल उर्फ कन्हैया पुत्र सियाराम यादव नगला धनपाल का रहने वाला है और चौथ वसूली के मामले में फरार चल रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददता के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात पुलिस ने गढ़िया पंचवटी अंडरपास पर चेकिंग अभियान चलाया। तभी सिरसागंज की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया लेकिन वह भागने लगा। 

भागने के दौरान उसकी बाइक फिसल गई और उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिससे अभियुक्त घायल हो गया।

घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ नगला खंगर और सिरसागंज थाना में कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version