Electoral Bonds: एसबीआई ने चुनावी बॉन्ड्स से जुड़ी जानकारी चुनाव आयोग को भेजी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसबीआई ने मंगलवार को चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्‍ड से संबंधित डाटा भेज दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2024, 7:25 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसबीआई ने मंगलवार को चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्‍ड से संबंधित डाटा भेज दिया है। शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग को ये डाटा 15 मार्च तक अपनी वेबसाइट पर डालने का आदेश दिया है। 

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को इस मामले में हुई सुनवाई के बाद एसबीआई को मंगलवार शाम का आदेश दिया था। 

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी CAA को लेकर केंद्र सरकार पर फिर बोला हमला, जानिये क्या कहा इस बार

मिली जानकारी के मुताबिक, अभी ये आंकड़े बुनियादी स्वरूप में हैं। यानी किसने कब कितने रुपए मूल्य के बॉन्ड्स किस पार्टी के पक्ष में खरीदे, यह विवरण भी उपलब्ध कराना होगा।

डेटा को 15 मार्च तक अपनी वेबसाइट पर अपलोड करना निर्वाचन आयोग के विशेषज्ञों के लिए भी चुनौती है।

Published : 
  • 12 March 2024, 7:25 PM IST