Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में भीषण गर्मी का असर: बच्चों में बढ़ी बीमारियां, डॉक्टरों ने दी होम्योपैथिक दवाएं

फतेहपुर में बढ़ती गर्मी और हीटवेव के कारण बच्चों में उल्टी, दस्त और चिकनपॉक्स जैसी बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर में भीषण गर्मी का असर: बच्चों में बढ़ी बीमारियां, डॉक्टरों ने दी होम्योपैथिक दवाएं

फतेहपुर: जनपद में गर्मी और लू का असर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते बच्चों में उल्टी, दस्त और चिकनपॉक्स जैसी बीमारियों के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को जिले का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ गई हैं।

डॉक्टरों और समाजसेवियों की पहल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों और समाजसेवियों ने पीरनपुर मोहल्ले में विशेष अभियान चलाया। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अनुराग श्रीवास्तव और समाजसेवी इरशाद अहमद ने मिलकर 100 से अधिक बच्चों को होम्योपैथिक दवाइयां वितरित कीं।

चिकनपॉक्स से बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता पर जोर

डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि ये दवाएं बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और चिकनपॉक्स जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव में सहायक होंगी। उन्होंने लोगों से घरों के आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की, ताकि गंदे पानी में पनपने वाले मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।

गर्मी से बचाव के लिए प्रशासन के दिशा-निर्देश

बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि वे भीषण गर्मी में बाहर निकलते समय मुंह को ढककर रखें, भूखे न रहें और खूब पानी पीते रहें। इस कार्यक्रम में इरशाद अहमद, अभिनव श्रीवास्तव समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version