Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: सुजानपुर में बिजली समस्या पर जागे अधिकारी, शुरू हुआ तार बदलने का काम

फतेहपुर में सुजानपुर गाँव की जर्जर बिजली व्यवस्था और स्कूल व घरों के ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन लाइन की समस्या पर डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: सुजानपुर में बिजली समस्या पर जागे अधिकारी, शुरू हुआ तार बदलने का काम

फतेहपुर:  सुजानपुर गाँव की जर्जर बिजली व्यवस्था और हाई टेंशन लाइन समस्या में बड़ा असर देखने को मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ पर छपी खबर का व्यापक प्रभाव देखने को मिला। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पवन कुमार मीना के सख्त आदेश पर बिजली विभाग और ब्लॉक बहुआ के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। । 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल और ग्राम प्रधान की शिकायत पर बिजली विभाग के एसडीओ, जेई और ब्लॉक खंड विकास अधिकारी मनोज अग्रवाल की टीम ने मंगलवार को सुजानपुर गाँव का दौरा किया। टीम ने जर्जर बिजली तारों और स्कूल व घरों के ऊपर से गुजरने वाली खतरनाक हाई टेंशन लाइन का निरीक्षण किया। रिपोर्ट को सीडीओ और बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया गया है।  

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि गाँव की जर्जर तारों को बदलने का काम आज से ही शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, घरों और स्कूल के ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन लाइन को हटाने का प्रस्ताव दो दिनों में उच्च अधिकारियों के पास भेजा जाएगा। जल्द ही इन लाइनों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा।    

ग्रामवासियों ने डाइनामाइट न्यूज़ और गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक के प्रयासों की सराहना की। अध्यक्ष हेमलता पटेल ने सीडीओ पवन कुमार मीना को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सख्त निर्देश से गाँव में एक बड़ी समस्या का समाधान होने जा रहा है। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Exit mobile version