Site icon Hindi Dynamite News

ED Raid in UP: बसपा के पूर्व MLA विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ समेत कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ईडी ने 5 जिलों में एक साथ बड़ी कार्रवाई की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ED Raid in UP: बसपा के पूर्व MLA विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ समेत कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बसपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के घर पर छापेमारी की है। इसके साथ ही ईडी द्वारा उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में एक साथ बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें यह छापेमारी गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज और नोएडा सहित विभिन्न स्थानों पर की गई है। विनय शंकर तिवारी पर करोड़ों रुपये के बैंक फ्रॉड से जुड़े मामलों में आरोप हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनमुसार, गोरखपुर में विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की, और कुल मिलाकर यह कार्रवाई 14 महीने में दूसरी बार की जा रही है।

अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई खासतौर पर तुलसियानी ग्रुप के खिलाफ की गई है, जिसमें कंपनी पर पंजाब नेशनल बैंक और अन्य निवेशकों के करीब 30 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है।

 

 

ईडी ने तुलसियानी ग्रुप के 10 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 4 लाख रुपये नकद और बैंकों से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इस कार्रवाई का आधार दिसंबर 2023 में दर्ज की गई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला है। ईडी की जांच में यह बात सामने आई थी कि तुलसियानी ग्रुप के खिलाफ गंभीर वित्तीय अनियमितताएँ हैं।

यह भी उल्लेखनीय है कि नवंबर 2022 में लखनऊ पुलिस ने तुलसियानी ग्रुप के प्रमुख अनिल तुलसियानी को गिरफ्तार किया था। हालांकि, अक्टूबर 2023 में उन्हें उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई।

Exit mobile version