यूपी में खुदाई के समय भरभरा कर गिरा मिट्टी का टीला, मां-बेटी सहित चार महिलाएं दबीं, हादसे में एक की मौत

मथुरा के एक गांव में बुधवार दोपहर खुदाई करते समय मिट्टी का टीला ढहने से मां व बेटी सहित चार महिलाएं दब गईं। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Updated : 27 April 2023, 9:29 AM IST
google-preferred

मथुरा: मथुरा के एक गांव में बुधवार दोपहर खुदाई करते समय मिट्टी का टीला ढहने से मां व बेटी सहित चार महिलाएं दब गईं। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि यह घटना क्षेत्र के ककरारी गांव की है। उन्होंने बताया कि गांव निवासी तीन महिलाएं और उनमें से एक महिला की बेटी मिट्टी खोदने पहुंची थीं।

उन्होंने बताया कि महिलाएं घरेलू उपयोग के लिए चिकनी मिट्टी खोदकर निकाल रही थीं, उसी समय अचानक मिट्टी का एक टीला भरभराकर गिर गया।

अधिकारी ने कहा कि मलबे में दबने से चारों गंभीर रूप से घायल हो गईं। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग पहुंचे। उन्होंने मिट्टी हटाकर चारों को बाहर निकाला।

यादव ने कहा कि इसके बाद गांव वाले उन्हें लेकर सामुदायिक अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद गांव निवासी ओमप्रकाश की पत्नी पिंकी (35) को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

Published : 
  • 27 April 2023, 9:29 AM IST

Related News

No related posts found.