डाइनामाइट न्यूज़ की 8वीं वर्षगांठ आज: कम समय में सफलता की ऊंची छलांग

डीएन संवाददाता

आज डाइनामाइट न्यूज़ समूह अपने स्थापना की 8वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस विशेष अवसर पर देश भर में ‘डाइनामाइट न्यूज़ डे’ मनाया जा रहा है। दिल्ली से शुरू हुआ डाइनामाइट न्यूज आज देश की भीड़ भरी मीडिया इंडस्ट्री के जिस शिखर पर खड़ा है वह अमूमन हर किसी को नसीब नहीं होता। कैसे डाइनामाइट न्यूज़ ने मीडिया इंडस्ट्री में खुद को सुस्थापित किया? पढ़ें हमारी यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:

आठ साल पहले छोटे से स्थान से हुई थी बड़ी शुरूआत
आठ साल पहले छोटे से स्थान से हुई थी बड़ी शुरूआत


नई दिल्ली: विश्वसनीयता के संकट से जूझ रही मीडिया इंडस्ट्री में डाइनामाइट न्यूज़ आम आदमी और लाखों पाठकों के बीच भरोसे का एक नया प्रतीक बनकर उभरा है। खबर चाहे राष्ट्रीय महत्व की हो या आम आदमी के सरोकारों से जुड़ी, डाइनामाइट न्यूज़ ने हमेशा हर खबर को बुलंद आवाज के साथ पेश किया है, जिसका परिणाम है कि आज डाइनामाइट न्यूज़ पर लाखों पाठक अटूट भरोसा करते हैं। यह डाइनामाइट न्यूज़ समेत इससे जुड़े असंख्य पाठकों और लोगों के लिए भी सम्मान की बात है कि आज मीडिया जगत में डाइनामाइट न्यूज़ का नाम प्रमुखता और सम्मान के साथ लिया जाता है।

नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हिंदी न्यूज़ पोर्टल की भव्य लांचिंग

शानदार यात्रा का एक स्वर्णिम दिन
हमें अपने पाठकों और शुभचिंतकों को यह बताते हुए भी गर्व हो रहा है कि हर साल 16 अक्टूबर डाइनामाइट न्यूज़ की शानदार यात्रा का एक स्वर्णिम दिन होता है। दरअसल, आठ साल पहले आज ही के दिन डाइनामाइट न्यूज़ की नींव पड़ी थी। इन आठ वर्षों में डाइनामाइट न्यूज़ को मिली सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज का दिन पूरे देश में ‘डाइनामाइट न्यूज़ डे’ के रूप में मनाया जाता है। महज आठ वर्षों के इस छोटे से सफर में डाइनामाइट न्यूज़ ने तमाम सफलताएं अर्जित की और इसे कई तरह के सम्मान मिले हैं। 

देश का अग्रणी राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल
अंग्रेजी व हिंदी भाषा में डाइनामाइट न्यूज़ पिछले आठ वर्षों से विश्वसनीयता, निष्पक्षता, जिम्मेदारी और सामाजिक प्रतिनिधित्व की बुलंद आवाज के साथ खबरों के संप्रेषण की अपनी नीति पर लगातार आगे बढ़ा है और हमारा यह सफर अविराम जारी है। हमारी इसी कड़ी मेहनत, ठोस व पारदर्शी संपादकीय नीति और पाठकों के प्यार का ही परिणाम है कि डाइनामाइट न्यूज़ आठ वर्षों के इस छोटे से समय अंतराल में देश का सबसे विश्वसनीय, लोकप्रिय और अग्रणी राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल बन गया है। 

भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री ने किया मोबाइल एप लांच

लाखों पाठकों का भरोसा
अपने पाठकों को यह बताते हुए भी हमें प्रसन्नता हो रही है डाइनामाइट न्यूज़ आज देश की मीडिया इंडस्ट्री के शीर्ष संस्थानों में शुमार है लेकिन इस शीर्षता पर काबिज़ होना इतना आसान नहीं था। इसके लिए हम अपने लाखों पाठकों और शुभचिंतकों के शुक्रगुजार हैं जिनके भरोसे ने डाइनामाइट न्यूज़ को अग्रणी मीडिया संस्थान के रूप में स्थापित करने में मदद की।  

डाइनामाइट न्यूज़ की उपलब्धियां
कम समय में डाइनामाइट न्यूज़ की उपलब्धियों की फेहरिस्त काफी लंबी और व्यापक है। इन सभी को गिनने और लिखने के लिये काफी समय व स्पेस चाहिये लेकिन फिर भी हम अपने पाठकों को डाइनामाइट न्यूज़ की कुछ चुनिंदा उपलब्धियों के बारे में जरूर बताएंगे। डाइनामाइट न्यूज़ भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन आने वाले केन्द्रीय संचार ब्यूरो (पूर्व में डीएवीपी) में सूचीबद्ध है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से लेकर दिल्ली राज्य सरकार तक के सूचना और जनसंपर्क विभाग में सूचीबद्ध है। यही नहीं लोकतंत्र के मंदिर और देश की सबसे अनमोल धरोहर संसद भवन की कवरेज की अनुमति भी डाइनामाइट न्यूज़ ने बेहद कम समय में प्राप्त की। ये सभी हमारी संस्था के विश्वसनीयता के प्रमाण है। 

डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कान्क्लेव के मंच पर राष्ट्रपति के सचिव व अलग-अलग कई वर्षों के आईएएस टॉपर्स

खबर सच्ची, क्योंकि सोच अच्छी
डाइनामाइट न्यूज़ की पत्रकारिता का मूल मंत्र है “खबर सच्ची, क्योंकि सोच अच्छी” इस मंत्र के जयघोष के साथ देश की पत्रकारिता और मीडिया को एक नया आयाम देने के उद्देश्य से ही 8 साल पहले 16 अक्टूबर 2015 के स्वर्णिम दिन राजधानी नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर से डाइनामाइट न्यूज़ की नींव पड़ी। 

देश भर में डाइनामाइट न्यूज़ का आलोक
पारंपरिक खबरों से हटकर इनोवेटिव और जनसरोकारों से जुड़ी खबरों के प्रकाशन के लिये नई दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक छोटी सी जगह से डाइनामाइट न्यूज़ की जो लौ जली वह आज एक विशाल प्रकाश पुंज का रुप ले चुकी है और देश के कई राज्यों में आलोकित हो रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ की 8वीं वर्षगांठ आज

अंग्रेजी और हिंदी भाषा
हमारे पाठकों को यह जानकर प्रसन्नता होगी कि डाइनामाइट न्यूज़ की शुरुआत अंग्रेजी भाषा के न्यूज़ पोर्टल से हुई। नाम के अनुरूप में डाइनामाइट न्यूज़ की खबरों ने अंग्रेजी भाषा के पाठकों के मन में गहरी पैठ बनाई। डाइनामाइट न्यूज़ की धारदार, विश्वसनीय और जनसरोकारों से जुड़ी खबरों को पाठकों से मिले प्रतिसाद के रूप में आगे चलकर इसका विस्तार हिंदी भाषा में 9 फरवरी 2017 को किया गया।

मजबूत संपादकीय टीम
कोई भी मीडिया संस्थान तभी तरक्की कर सकता है जब उसके पीछे कर्मठ, मेहनती व अनुभवी संपादकीय टीम हो, जो किसी भी दशा में खबरों की निष्पक्षता से कोई समझौता नही करे। हमारी इस संपादकीय टीम का नेतृत्व डाइनामाइट न्यूज़ के संस्थापक और देश के वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश करते हैं। जिनके पास 23 साल का प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम करने का अनुभव है। डाइनामाइट न्यूज़ के प्रधान संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश एक दशक तक दूरदर्शन न्यूज़, नई दिल्ली में एंकर और वरिष्ठ संवाददाता के रुप में काम कर चुके हैं। इसके अलावा ये इंडिया टुडे और द इंडियन एक्सप्रेस समूह के लिए भी बतौर पत्रकार काम कर चुके हैं।

यूपीएससी कॉनक्लेव में उमड़ी युवाओं की भीड़

डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कान्क्लेव
जनहित के सरोकारों से जुड़ी हुई पत्रकारिता करते हुए डाइनामाइट न्यूज़ हर साल डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कान्क्लेव’ का आयोजन करता है। यह हमारा एक प्रमुख सामाजिक कार्यक्रम है। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों के वे युवा भाग लेते हैं, जिनकी आंखों में सिविल सेवा की परीक्षा को पास करने का सपना होता है। हम नि:शुल्क इस कान्क्लेव का आयोजन करते हैं। इसमें वक्ता विभिन्न वर्षों के आईएएस टॉपर्स होते हैं। जो प्रतियोगियों को बताते हैं कि कैसे वे इस कठिन परीक्षा को बिना डरे, बिना झिझके, हिम्मत व धैर्य के साथ पास कर सकते हैं। पिछले बार के कान्क्लेव के मुख्य अतिथि भारत के राष्ट्रपति के सचिव और वरिष्ठ आईएएस संजय कोठारी थे। इनके अलावा अलग-अलग वर्षों के आईएएस टॉपर्स इरा सिंघल, नंदिनी केआर, अनु कुमारी, अंकित अग्रवाल, अमिताभ यश, रेनू कुमारी हमारे कार्यक्रम में बतौर वक्ता आ चुके हैं। 

हर न्यूज़ एग्रीगेटर्स और सोशल मीडिया मंच पर डाइनामाइट न्यूज़ उपलब्ध

सोशल मीडिया पर दमदार उपस्थिति
सोशल मीडिया के इस दौर में डाइनामाइट न्यूज़ हर मंच पर धमाकेदार मजबूती के साथ मौजूद है। सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्मों पर डाइनामाइट न्यूज़ को हर दिन लाखों लोगों का प्यार मिल रहा है। हमारी विश्वसनीयता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि डाइनामाइट न्यूज़ के X , Facebook, YouTube, Koo, Telegram आदि सभी अकाउंटस वैरिफाइड हैं। देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां एक्स पर डाइनामाइट न्यूज़ को फॉलो करती हैं। हमारी खबरों को हर महीने एक करोड़ से अधिक पाठक देश और दुनिया में पढ़ते हैं। 

खेसारी लाल डाइनामाइट न्यूज़ के ब्रांड एंबेसडर

खेसारी लाल ब्रांड एंबेसडर
अपने पाठकों को यह बताते हुए भी हमें हर्ष हो रहा है कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी पिछले साल खेसारी लाल डाइनामाइट न्यूज़ के ब्रांड एम्बेसडर बने थे। खेसारी लाल ने हमारी विश्वसनीयता, लोकप्रियता, निष्पक्षता, असंख्य पाठकों का प्रेम और राष्ट्रीय महत्व की खबरों को सबसे पहले ब्रेक करने की हमारी खासियत को देखते हुए डाइनामाइट न्यूज़ का ब्रांड एंबेसडर बनना स्वीकार किया। सबसे बड़ी बात यह है कि बतौर कलाकार खेसारी लाल बिना कोई फीस लिये डाइनामाइट न्यूज़ के ब्रांड एंबेसडर बने।

स्वर्णिम सफर में पाठकों प्यार
डाइनामाइट न्यूज़ समूह श्रेष्ठता और सफलता के जिस शिखर पर आज हम खड़ा है, उसका पूरा श्रेय देश और विदेश के उन असंख्य पाठकों को जाता है, जो पिछले 8 सालों से लगातार हमारे साथ जुड़े हैं। हमारे इस स्वर्णिम सफर में पाठकों और शुभचिंतकों ने जो भरोसा हम पर किया है, वह हमें आगे भी खबरों के प्रति और ज्यादा जिम्मेदार और ऊर्जावान बनाने के लिये प्रेरित करता है। डाइनामाइट न्यूज़ का स्वर्णिम सफर आगे भी अनवरत जारी रहेगा तथा आगे इसका कई स्वरुपों में विस्तार होगा। हमें उम्मीद है कि पाठकों का प्यार हमें इसी तरह अविराम मिलता रहेगा।










संबंधित समाचार