Site icon Hindi Dynamite News

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली के कई विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास भी करें आवेदन

डीएसएसएसबी ने दिल्ली के कई विभागों में भर्ती निकाली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली के कई विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास भी करें आवेदन

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जॉब देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, स्टाफ कार ड्राइवर, ऑक्सिलरी नर्स/ मिडवाइफ, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-III, स्टोर कीपर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।  

यह भी पढ़ें: अवर अभियंता सिविल के पदों पर नौकरी का मौका, जानिए पूरी प्रक्रिया 

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये भर्ती, आवेदन, पद समेत सभी संबंधित और जरूरी विवरण। 

जॉब संबंधी पूरा विवरण
रिक्त पदों की संख्या:        414
आवेदन की तिथि:            21.03.2024 से शुरू 
आवेदन की अंतिम तिथि:  19.04.2024 तक

आवेदन शुल्क  
भर्ता के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। (महिला, एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क नहीं ।)

 

आवेदन के लिए योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं या 12वीं  पास के साथ संबंधित डिप्लोमा। 

 

उम्र सीमा
योग्य उम्मीदवारों का कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम  40 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिसूचना आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

 

आवेदन शुल्क 
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क दिव्यांग) और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें: : पुलिस समेत BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB में सब-इंस्पेक्टर्स की बंपर भर्ती, यहां करें आवेदन 

बता दें कि ये भर्तियां लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, स्टाफ कार ड्राइवर, ऑक्सिलरी नर्स/ मिडवाइफ, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-III, स्टोर कीपर के पदों पर होनी है।

सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https:dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 

Exit mobile version