महराजगंज: नशे के आदी युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रानीपुर में एक युवक ने आम के बग़ीचे में फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इसकी जांच में जुट गई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 July 2018, 10:29 AM IST

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रानीपुर में एक युवक (कृपाशंकर पुत्र फूलचंद) ने गुरूवार सुबह आम के बग़ीचे में फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में बच्चे की लाश मिलने से इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

खबरों के मुताबिक लड़का नशा करता था जिसकी वजह से लड़के के परिजन उसे अपने देख रेख में रखते थे और नशा करने को मना करते थे। लेकिन नशे का आदि कृपाशंकर आज सुबह अपने छत से कूद बाहर भाग निकला और आम के बगीचे में हरे रंग के दुपट्टा से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive महराजगंज: हर मर्ज की दवा है इस हैंड पंप का पानी

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद मृतक लड़के के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इसकी जांच में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: प्रेमी-प्रेमिका का बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा, पहुंची पुलिस

रोते बिलखते मृतक के परिजन और मौजूद पुलिस

बताया जा रहा है कि मृतक युवक पहले अपने पिता के साथ मध्यप्रदेश में रहता था। वहां से उसके पिता ने लड़के के नशे के कारण परेशान होकर उसे गांव भेज दिया था जहां वो अपने रिश्तेदार के यहां उनकी देख-रेख में रहता था। 

Published : 
  • 12 July 2018, 10:29 AM IST