Site icon Hindi Dynamite News

DoT Recruitment: दूरसंचार विभाग में इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए निकली भर्ती

दूरसंचार विभाग ने सब डिविजनल इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DoT Recruitment: दूरसंचार विभाग में इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए निकली भर्ती

नई दिल्ली: दूरसंचार विभाग (DoT) ने टीईएस ग्रुप 'B' के तहत सब डिविजनल इंजीनियर (SDE) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार दूरसंचार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत 48 पदों को भरा जाएगा।

आवेदन तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर, 2024 है।

आयु सीमा
•    प्रतिनियुक्ति-आधारित पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु आवेदन की अंतिम तिथि तक 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पात्रता
•    इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्धारित की जाएगी। आवेदनों की समीक्षा की जाएगी, और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।

उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके आवेदन उनके संबंधित कैडर अधिकारियों या विभाग प्रमुखों द्वारा अग्रेषित किए गए हैं, जो चयनित होने पर प्रतिनियुक्ति के लिए उनकी उपलब्धता की पुष्टि करते हैं। उचित माध्यम से प्रस्तुत किए गए आवेदन, सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ, विचार किए जाएंगे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version