सावन स्पेशल: शिवलिंग पर गलती से भी न चढ़ाएं ये चीजें

डीएन संवाददाता

सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को भूलकर भी ये चीज न चढ़ाये, नही तो दयालु भगवान भोलनाथ आपसे नाराज हो सकते हैं।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: सावन के महीने में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस महीने में भगवान शंकर की पूजा करने और उनके लिए व्रत रखने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। 'सावन स्पेशल' डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को भूलकर भी ये चीज न चढ़ायें नही तो दयालु भगवान भोलनाथ आपके नाराज हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Dynamite News LIVE : सावन के दुर्लभ संयोग में इस तरह पूरी होंगी आपकी मनोकामनाएं

तुलसी का पत्ता

ऐसा माना जाता है कि तुलसी को भगवान व‌िष्‍णु ने पत्नी रूप में स्वीकार क‌िया है। इसल‌िए कभी भी तुलसी के पत्तों से भगवान श‌िव जी की अर्चना न करें।

शिव जी को न चढ़ाये कुमकुम

कुमकुम को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहना है कि भगवान श‌िव वैरागी हैं, इसल‌िए श‌िव जी को भीलकर भी कुमकुम नहीं चढ़ाना चाहिये।

यह भी पढ़ें: सावन स्पेशल: इस विधि से करें शिव की पूजा, खत्म होंगे कई दोष

त‌िल न चढ़ाये

ऐसा माना जाता है कि तिल भगवान व‌िष्‍णु के मैल से उत्पन्न हुआ है, इसल‌िए इसे भगवान श‌िव को नहीं चढ़ाना चाह‌िए।

टूटे चावल न चढ़ाये

शास्त्रों में लिखा है कि टूटा हुआ चावल अशुद्ध होता है, इसल‌िए कभी भी इसे भगवान श‌िव जी को नहीं चढ़ाये।

डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठको के लिए हर रोज भगवान भोलेनाथ और पवित्र सावन माह से जुड़ी धार्मिक, आध्यात्मिक कथा-कहानी, लेख और शिव मंदिरों से जुड़ी खबरों की श्रृंखला में पूरे सावन माह तक आप भोले बाबा से जुड़ी खबरें हमारे विशेष कालम सावन स्पेशल में पढ़ सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट भी देख सकते हैं  DNHindi.com             










संबंधित समाचार